एसबीआई की 1 से 2 साल की एफडी पर ब्याज 6 साल में 3% घटा, सीनियर सिटीजन के लिए 2.75% कम हुआ

पिछले 6 साल में बैंक डिपॉजिट की ब्याज दरों में तेजी से कमी आई है। इस दौरान देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की 1-2 साल की अवधि की एफडी पर ब्याज दर 3% घट चुकी है। एसबीआई ने अभी जो कटौती की है उसके बाद 1-2 साल की एफडी पर 6% ब्याज मिलेगा। 2014 में इसकी दर 9% थी। सीनियर सिटीजंस के लिए 1-2 साल की एफडी पर एसबीआई की ब्याज दर 6 साल में 2.75% घट चुकी है। एसबीआई ने एफडी की मौजूदा ब्याज दरों में शुक्रवार को 0.10% से 0.50% कटौती का ऐलान किया। नई दरें 10 फरवरी से लागू होंगी। इसके बाद आम लोगों को 1 साल से 10 साल तक की एफडी पर 6.10% की बजाय 6% ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटीजंस के लिए यह दर 6.60% की बजाय 6.50% होगी।